Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

14 करोड़ से जींद के सिविल अस्पताल को मिलेगा नया लुक, मेजर रिपेयर का काम शुरू

जींद सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को 14 करोड़ रुपए से अधिक की योजना के तहत नया लुक देने और मेजर रिपेयर का काम बुधवार से शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग की एजेंसी ने अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद के सिविल अडपटल की पुरानी बिल्डिंग की मेजर रिपेयर के लिए लगाई गई शेटरिंग। हप्र
Advertisement
जींद सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को 14 करोड़ रुपए से अधिक की योजना के तहत नया लुक देने और मेजर रिपेयर का काम बुधवार से शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग की एजेंसी ने अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग पर शटरिंग लगाना शुरू कर दिया है। यह कार्य स्वास्थ्य सचिव आरएस ढिल्लों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एमडी डॉ. मनीष बंसल के निरीक्षण के बाद दिया गया था।

दोनों अधिकारियों के निर्देश पर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की मेजर रिपेयर और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई। इस योजना का उद्देश्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का बाहरी और आंतरिक रूप पूरी तरह से नया और आधुनिक बनाना है। जींद के सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को एकदम नई लुक देने में लोक निर्माण विभाग एआई तकनीक का सहारा लेगा।

Advertisement

अकेले एआई तकनीक पर ही लगभग 4.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का डिजाइन इतना प्रभावशाली होगा कि बाहर से देखने पर ऐसा लगेगा जैसे यह पूरी तरह से नया अस्पताल है। इसके लिए ड्राइंग को अप्रूवल दी गई है। इस योजना के तहत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का भी विस्तार किया जाएगा।

एमरजेंसी वार्ड को सेंट्रली एयर कंडीशंड बनाने की योजना है ताकि मरीजों और अस्पताल स्टाफ को गर्मी और अन्य असुविधाओं से राहत मिल सके। बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि अधिक मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। इस आधुनिक और सुविधाजनक वार्ड का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है।

डॉ पूनिया और डॉ गुप्ता की देखरेख में काम शुरू

बुधवार को डिप्टी एमएस डॉ आर एस पूनिया और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ दिनेश गुप्ता की देखरेख में काम शुरू हुआ। इस दौरान डॉ. पूनिया ने कहा कि अस्पताल का चेहरा मोहरा पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग ऐसी हो जाएगी कि पहली नजर में इसे पहचाना मुश्किल हो जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सुमन कोहली के मार्गदर्शन में पुरानी बिल्डिंग को 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से नई लुक दी जाएगी।

Advertisement
×