मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रानी तालाब पर महा आरती में उमड़े जींद वासी

जींद, 11 फरवरी (हप्र) जींद के ऐतिहासिक रानी तालाब पर हुई दिव्य महा-आरती के लिए सोमवार देर शाम शहर के लोग उमड़ पड़े। सामूहिक मंत्रोच्चारण, दर्जनों ब्राह्मणों के हाथों में लहराते हुए विशालकाय प्रज्ज्वलित दीपक और मधुर आरती गायन ने...
जींद के रानी तालाब पर हुई महा आरती में पहुंचे पीठाधीश्वर -हप्र
Advertisement

जींद, 11 फरवरी (हप्र)

जींद के ऐतिहासिक रानी तालाब पर हुई दिव्य महा-आरती के लिए सोमवार देर शाम शहर के लोग उमड़ पड़े। सामूहिक मंत्रोच्चारण, दर्जनों ब्राह्मणों के हाथों में लहराते हुए विशालकाय प्रज्ज्वलित दीपक और मधुर आरती गायन ने दिव्य आरती की भव्यता में चार चांद लगा दिए। रानी तालाब के घाट का नज़ारा देख कर लग रहा था मानो गंगा तट का कोई बड़ा तीर्थ हो।

Advertisement

जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट पूज्य श्रीश्री 1008 श्री हरिओम जी महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुई इस दिव्य महा-आरती में श्रद्धालुओं सहित जींद के काफी प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। हरिओम जी महाराज द्वारा हरियाणा में निकाली जा रही जागृति यात्रा के जींद के रानी तालाब पहुंचने पर यह भव्य आयोजन किया गया।

जींद में पहुंचने पर जागृति यात्रा का एडवोकेट सरदार अभिषेक सिंह, ईश्वर सिंह लोहचब व जेपी कौशिक घोघड़ियां के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, हरियाणा विस के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा, वयोवृद्ध समाजसेवी सोमदत्त शर्मा, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश तायल हिसार, बलवंत सोनी, समाजसेवी महेश सिंगला, स्वामी सदानंद जी महाराज, एबीवीपी प्रदेश पदाधिकारी नवीन योगी, डॉ. राजकुमार गोयल, चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र अध्यक्ष युवराज, सुरेंद्र मोर, श्रीचंद जैन, संदीप चहल, मनोज मोर, हरपाल सरोहा, वेदप्रकाश शास्त्री, कपिल गोयल आदि मौजूद थे।

हरिओम जी महाराज ने कहा कि कुरुक्षेत्र के केशव (थीम) पार्क में आगामी 18 से 27 मार्च, 2025 तक नौ दिवसीय 1008 कुण्डीय शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।

Advertisement
Show comments