Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद बिजली निगम ने स्थापित किया स्पेयर ट्रांसफार्मर बैंक, बदले 60 ओवरलोड ट्रांसफार्मर

जींद, 29 मार्च (हप्र) इस बार गर्मी में जींद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एडवांस तैयारी कर ली है। गर्मी से पहले ही निगम ने स्पेयर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक।
Advertisement

जींद, 29 मार्च (हप्र)

इस बार गर्मी में जींद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एडवांस तैयारी कर ली है। गर्मी से पहले ही निगम ने स्पेयर ट्रांसफार्मर बैंक स्थापित किया है, जिसमें 25, 63, 100 और 200 केवी क्षमता के कुल 64 ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। इसके अलावा, 5 मोबाइल ट्रांसफार्मर ट्रॉली की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित समाधान हो सके।

Advertisement

पिछले साल की तुलना में इस साल जींद में बिजली की खपत में 7% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में किसी ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर तुरंत बदलने के लिए 16 जेई के पास चार-चार स्पेयर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए गए हैं। बिजली सप्लाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए 60 ओवरलोड ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। नए ट्रांसफार्मर लगने से गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। कार्यकारी अभियंता विकास मलिक ने बताया कि 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें एक एसडीओ हर समय ड्यूटी पर रहेगा, और हर तीसरे दिन कार्यकारी अभियंता स्वयं निगरानी करेंगे।

Advertisement
×