जींद डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
हरियाणा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी भारत भूषण भारती तथा हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं निगरानी रखी जा रही है। सीएम के ओएसडी भारत भूषण भारती ने स्वच्छता अभियान के तहत करवाए जा रहे कार्यों पर विभागाध्यक्षों से सिलसिलेवार जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित एवं स्वच्छ भारत व मुख्यमंत्री नायब सैनी के विकसित एवं स्वच्छ हरियाणा के सपने को साकार करने का काम करें।उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले के सभी एसटीपी के सैंपल लिए जाएं। हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि सभी अधिकारियों को सफाई अभियान की शुरुआत सबसे पहले अपने कार्यालय से करनी है। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, विधायक देवेंद्र अत्री, नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ अनुराधा सैनी, सहकारी बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा, डाॅ राज सैनी, एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, डीएमसी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम सत्यवान सिंह मान सहित अन्य मौजूद रहे।