ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद : टूटी सड़क ने झूठे साबित किए विकास के दावे, ग्रामीणों में रोष

जींद, 19 मई (हप्र) जींद-गोहाना नेशनल हाईवे को क्रॉस कर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152 डी के ललित खेड़ा गांव के फ्लाईओवर के पास से सीधे निडाना गांव जाने वाली सड़क विकास के दावों की पोल खोल रही है। महज...
नेशनल हाईवे नंबर 152डी के ललित खेड़ा फ्लाईओवर से निडाना गांव को जाने वाली टूटी सड़क। -हप्र
Advertisement

जींद, 19 मई (हप्र)

जींद-गोहाना नेशनल हाईवे को क्रॉस कर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152 डी के ललित खेड़ा गांव के फ्लाईओवर के पास से सीधे निडाना गांव जाने वाली सड़क विकास के दावों की पोल खोल रही है।

Advertisement

महज दो एकड़ में टूटी सड़क के कारण निडाना और दूसरे गांवों के किसानों तथा ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।

ललित खेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे नंबर 152 डी के फ्लाईओवर के ठीक साथ से एक सड़क सीधे निडाना गांव जाती है। यह सड़क लगभग 2 किलोमीटर लंबी है। इस सड़क के निर्माण पर विभाग ने मोटी रकम खर्च कर दी, लेकिन ललित खेड़ा फ्लाईओवर के पास से जहां सड़क शुरू होती है, वहां से लगभग दो एकड़ तक सड़क पूरी तरह टूटी हुई है। केवल दो एकड़ की टूटी सड़क के कारण यह लगभग अढ़ाई किलोमीटर की सड़क बेकार हो रही है, तथा विकास के दावों की पोल खोल रही है। इसे लेकर निडाना गांव के नंबरदार और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष राममेहर मलिक का कहना है कि हरियाणा में दिखाने को ट्रिपल इंजन सरकार है, लेकिन निडाना गांव से नेशनल हाईवे नंबर 152 डी के ललित खेड़ा फ्लाईओवर तक जाने वाली यह सड़क ट्रिपल इंजन सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है।

Advertisement