मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोरियावास की पंचायत के समर्थन में आया झज्जर का यादव समाज

राव तुलाराम के नाम पर मांगा कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम, लोग बोले- मेडिकल कॉलेज के लिए गांव ने मुफ्त दी है 80 एकड़ जमीन
Advertisement

झज्जर, 27 जून (हप्र)

महेन्द्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास मेें बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखे जाने की मांग प्रदेश के अन्य जिलों में भी अहीर समाज की यहीं मांग उठने लगी है। शुक्रवार को झज्जर के श्रीकृष्ण धर्मशाला में भी अहीर समाज के कई गांवों के लोग एकत्रित हुए और लघु सचिवालय पहुंचकर सीएम के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

इससे पूर्व अहीर समाज के लोगों ने अपनी मांग के समर्थन में यहां पर नारेबाजी की। इस मौके पर यादव समाज के पूर्व जिला प्रधान वीरेन्द्र दरोगा व अन्य ने कहा कि कोरियावास में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पंचायत ने 80 एकड़ जमीन निशुल्क दी थी। मई 2023 में पंचायत के अलावा क्षेत्र के 80 गांवों ने लिखित में सरकार को मांग भेजी थी कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखा जाए।

सरकार लोगों की इस मांग को अनदेखा कर इसका नाम चव्वन ऋषि के नाम पर करने जा रही है जोकि समाज व क्षेत्र के लोगों को मंजूर नहीं है। इस मामले में लोगों में आक्रोष है। इसी कड़ी में शुक्रवार को झज्जर के विभिन्न गांवों के अहीर समाज व अन्य लोगों ने उठ खड़े होकर कोरियावास गांव की मांग का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि मांग जायज है और सरकार को इस मांग को समय रहते मान लेना चाहिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो समाज एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news