झज्जर की बेटी हरशु के रि-चेकिंग में बढ़े 10 अंक, 12वीं के टॉपर्स में बनाई जगह
झज्जर, 26 जून (हप्र)
जिले के गांव दूबलधन बिधयान की बेटी हितेशी उर्फ हरशु तीन विषयों की पुन: मूल्यांकन (रिवेल्यूएशन) करवाकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के टॉपर्स में शामिल हो गई हैं। हरशु के पहले 500 में से 483 अंक थे जो रिवेल्यूएशन के बाद 10 अंक बढ़कर 493 हाे गए हैं। झज्जर के गांव दूबलधन बिधयान की हरशु ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 13 मई को घोषित किया गया।
इस परीक्षा परिणाम में दूबलधन बिधयान गांव की बेटी हरशु को 500 में से 483 अंक मिले थे। हरशु को ये अंक रास नहीं आए और पिता को रि एवेलुएशन के फार्म भरवाने के लिए बोल दिया। पिता के मना करने पर भी हितेशी उर्फ हरशु ने अपने आत्मविश्वास को जताया और तीन सबजेक्ट मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश के लिए 24 मई को दोबारा चेकिंग के फार्म भरवा दिए।
हितेशी ने बताया कि उसे अपने द्वारा दिए गए पेपर का जो परिणाम मिला वह उससे नाखुश थी और नंबर कम लग रहे थे। इस कारण उसने दोबारा मूल्यांकन का फार्म भरा और उसके दो विषयों में 10 नंबरों की बढ़ोतरी हुई।
आईपीएस अफसर बनना चाहती है हरशु
हरशु ने खुशी जाहिर करते हुए इसका सारा श्रेय अपने माता पिता और टीचर्स को दिया है। हरशु ने बारहवीं की पढ़ाई सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल माजरा डी से की है। हरशु ने बताया कि उसने दसवीं कक्षा में 98.2 परसेंट मार्क्स आए थे। हरशु आगे बताती हैं कि उसे अभी ग्रेजुएशन करनी और वह अब बीटेक में कॉलेज के अप्लाई कर चुकी है।
वह साथ ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में भी जुट गई है। उसने बताया कि उसका सपना यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस अफसर बनना चाहती है। हरशु के 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक नंबर केमिस्ट्री और मैथ सबजेक्ट में शत प्रतिशत आए हैं।
पिता अध्यापक और मां है गृहिणी
हरशु के पिता दलजीत सिंह सरकारी स्कूल में विज्ञान विषया के अध्यापक हैं और उसकी मां सुमन रानी हाउस वाइफ हैं। वहीं दादा आर्मी से सुबेदार की पोस्ट से रिटायर्ड हैं। हरशु ने बताया कि उसे ट्यूशन की कभी जरूरत ही नहीं हुई क्योंकि उसके पिता पढ़ाई में अच्छी मदद करते हैं। इसकी बदौलत उसे आज 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक मिले हैं। हितेशी के पापा बताते हैं कि वह हमेंशा से ही परिवार की लाडली रही है और पढ़ाई में भी हमेशा क्लास में टॉप आती रही है। बताया कि वे सब उसे घर पर प्यार से हरशु बुलाते हैं।