मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर के अतुल ने हरियाणा ओलंपिक गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में झज्जर का दबदबा हरियाणा ओलंपिक गेम्स के तैराकी मुकाबलों में जिले के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने मैन्स कैटेगरी के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक...
Advertisement

100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में झज्जर का दबदबा

हरियाणा ओलंपिक गेम्स के तैराकी मुकाबलों में जिले के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। झज्जर के तैराक अतुल धनखड़ ने मैन्स कैटेगरी के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। इसी इवेंट में झज्जर के रोहित ने रजत और पलवल के मोहित ने कांस्य पदक हासिल किया।

करीब 13 साल बाद शुरू हुए हरियाणा ओलंपिक गेम्स का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम से किया था। बहादुरगढ़ की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में सोमवार से तैराकी प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने किया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस बार गेम्स में प्रदेश भर के करीब 7 हजार खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से लगभग 550 तैराक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी से मैडल तक थीम के साथ आयोजित ये गेम्स खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से तैयार करने का प्रयास हैं। प्रतियोगिता में टच पैड टाइमिंग सिस्टम के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया।

पहले दिन 400 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में झज्जर के इशांत ने गोल्ड, प्रशांत ने सिल्वर और रोहित लाठर ने ब्रॉन्ज जीता। महिलाओं की कैटेगरी में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड, स्तुति चैटर्जी ने सिल्वर और एलिशा सरोहा ने ब्रॉन्ज हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई मैन्स कैटेगरी में गुरुग्राम के रिजुल ने गोल्ड, रोहतक के आदिश ने सिल्वर और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक जीता है।

वूमन्स कैटेगरी में गुरुग्राम की स्तुति चैटर्जी ने गोल्ड, फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने सिल्वर और गुरुग्राम की काम्या भारद्वाज ने कांस्य पदक हासिल किया है। कार्यक्रम में भारत की पहली महिला ओलंपियन तैराक शिवानी कटारिया ने भी शिरकत की और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अभिभावक और खेल अधिकारी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments