मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर-लोहारू रेल लाइन परियोजना प्रगति पर : किरण चौधरी

दक्षिण हरियाणा के विकास को मिलेगी नई गति, रेल मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव दक्षिण हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना, प्रस्तावित झज्जर-लोहारू नई रेल लाइन ने उल्लेखनीय प्रगति की है। यह परियोजना अब कार्यान्वयन के अगले चरण में...
Advertisement

दक्षिण हरियाणा के विकास को मिलेगी नई गति, रेल मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव

दक्षिण हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना, प्रस्तावित झज्जर-लोहारू नई रेल लाइन ने उल्लेखनीय प्रगति की है। यह परियोजना अब कार्यान्वयन के अगले चरण में पहुंच गई है और अनुमोदन के लिए रेल मंत्रालय को भेज दी गई है। परियोजना के पूरा होने पर झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी और लोहारू सहित पूरे दक्षिण हरियाणा में विकास के नए द्वार खुलेंगे।

किरण चौधरी।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2025 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नई रेल लाइन का प्रस्ताव सौंपा था। इसमें दक्षिण हरियाणा में बेहतर रेल संपर्क की आवश्यकता और राजस्थान व गुजरात के लिए छोटे व तेज मार्ग की जरूरत पर बल दिया था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय ने परियोजना का फिजिबिलिटी सर्वे पूरा कर लिया है। अब यह योजना एवं डिज़ाइन चरण में प्रवेश कर चुकी है, जिसके तहत विस्तृत नक्शे, तकनीकी योजनाएं और वित्तीय प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें शीघ्र ही रेलवे बोर्ड को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

किरण चौधरी ने कहा कि झज्जर-लोहारू रेल लाइन के निर्माण से क्षेत्र में यात्री व माल ढुलाई सेवाओं में सुधार होगा, औद्योगिक इकाइयों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह परियोजना दक्षिणी हरियाणा की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लाइन न केवल हरियाणा के अंदर संपर्क को सुदृढ़ करेगी बल्कि राजस्थान और गुजरात के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। यह परियोजना हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) का पूरक बनकर बहादुरगढ़, गुरुग्राम और अन्य प्रमुख शहरों से संपर्क को और मजबूत करेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments