लाखों के गहने और बाइक चोरी की वारदात 4 दिन में ट्रेस, दो गिरफ्तार
ढाणी ढोला गांव में 11 सितंबर को लाखों के जेवरात और बाइक चोरी करने की वारदात को पुलिस ने सोमवार को सुलझाते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ढाणी ढोला गांव निवासी रणबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि 11 सितंबर को चोर उनके घर में घुस आए थे और वहां से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस के उप निरीक्षक रोहतक सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने इस मामले पर दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज पुत्र पवन सिंह निवासी महेंद्रगढ़ और संदीप पुत्र प्रताप सिंह निवासी अहमद वास खेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी संदीप से चोरी किए आभूषण बरामद कर लिए।
इन आभूषणों में सोने का कड़ा, सोने की चूड़ियां, सोने के कंगन, एक जोड़ी सोने के कानों के टॉप्स, एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की अंगूठियां, सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पाजेब और एक बुलेट मोटरसाइकिल शामिल हैं।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड के आदेश मिले। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे गहन पूछताछ करेगी।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने थाना लोहारू पुलिस की टीम की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।