ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी

बहादुरगढ़, 5 अप्रैल (निस) दिनदहाड़े शातिर युवक शहर की कबाड़ी मार्केट स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी कर ले गया। शातिर युवक करीब एक घंटे तक दुकान में रहा। जब जब सेल्समैन का ध्यान हटा तो आभूषणों पर...
Advertisement

बहादुरगढ़, 5 अप्रैल (निस)

दिनदहाड़े शातिर युवक शहर की कबाड़ी मार्केट स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण चोरी कर ले गया। शातिर युवक करीब एक घंटे तक दुकान में रहा। जब जब सेल्समैन का ध्यान हटा तो आभूषणों पर हाथ साफ करता रहा। करीब 300 ग्राम चांदी चुराने के बाद शातिर चंपत हो गया। जब सी.सी.टी.वी. फुटेज चेक की तो वारदात का पता चला। वारदात शुक्रवार की शाम झज्जर मोड़ स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के यहां हुई। शुक्रवार को करीब साढ़े 4 बजे एक युवक शोरूम में आया। आते ही उसने सेल्समैन से बच्चों के कडुले दिखाने को कहा। सेल्समैन उसे आभूषण दिखाने लगा। युवक ने फिर चांदी की चेन दिखाने को कहा तो सेल्समैन ने उसे चांदी की चेन दिखाई। इसी दौरान एक दूसरी महिला ग्राहक को सेल्समैन चांदी की पायल दिखाने में व्यस्त हो गया। जब जब सेल्समैन का ध्यान हटा, तब तक शातिर आभूषणों को छिपाकर जेब में डालता रहा। इस तरह से 2 पायल, एक चांदी की चेन यानि 300 ग्राम चांदी लेकर चंपत रहा।

Advertisement

Advertisement