कमरे व संदूक का ताला तोड़कर आभूषण व सवा लाख रुपये चोरी
इस दौरान उसने एक सोने की अंगुठी, दो जोड़ी बाली, एक ताबीजी, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी की एक तागड़ी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का हथफूल व 1 लाख 25 हजार रुपए की नकदी लोहे की संदूक में रख दिए और हनुमान ढ़ाणी निवासी उसकी मौसी के लडक़े हेमसिंह के पास रहने के लिए चला गया। 12 मई को हेमसिंह यूपी चला गया।
15 मार्च को वह शाहबाद रामपुर से वापस भिवानी आ रहा था तो उसे फोन पर सूचना मिली कि हेम सिंह के कमरे का ताला टूटा हुआ हैं। उसका सामान चोरी हो गया है। वह हेम सिंह के किराये के मकान पर पहुंचा तो देखा की मकान का ताला टूटा हुआ है। उसने डायल 112 पर कॉल की तो मौके पर पुलिस पहुंची। 16 मई को हेमसिंह भिवानी पहुंचा तो उसने उससे घटना की जानकारी ली कि अज्ञात व्यक्ति हेमसिंह के कमरे का ताला तोडक़र अंदर रखी उसकी लोहे की संदूक से उक्त आभूषण व नकदी चोरी कर ले गया।