मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कमरे व संदूक का ताला तोड़कर आभूषण व सवा लाख रुपये चोरी

भिवानी, 17 मई (हप्र)हनुमान ढ़ाणी निवासी एक व्यक्ति के कमरे का ताला तोड़कर चोर वहां रखे संदूक से सोने-चांदी के आभूषण आैर नकदी चुराकर ले गए। सिटी थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी...
Advertisement
भिवानी, 17 मई (हप्र)हनुमान ढ़ाणी निवासी एक व्यक्ति के कमरे का ताला तोड़कर चोर वहां रखे संदूक से सोने-चांदी के आभूषण आैर नकदी चुराकर ले गए। सिटी थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित नन्हेलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 मई को उसे शाहबाद रामपुर जाना था।

इस दौरान उसने एक सोने की अंगुठी, दो जोड़ी बाली, एक ताबीजी, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी की एक तागड़ी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का हथफूल व 1 लाख 25 हजार रुपए की नकदी लोहे की संदूक में रख दिए और हनुमान ढ़ाणी निवासी उसकी मौसी के लडक़े हेमसिंह के पास रहने के लिए चला गया। 12 मई को हेमसिंह यूपी चला गया।

Advertisement

15 मार्च को वह शाहबाद रामपुर से वापस भिवानी आ रहा था तो उसे फोन पर सूचना मिली कि हेम सिंह के कमरे का ताला टूटा हुआ हैं। उसका सामान चोरी हो गया है। वह हेम सिंह के किराये के मकान पर पहुंचा तो देखा की मकान का ताला टूटा हुआ है। उसने डायल 112 पर कॉल की तो मौके पर पुलिस पहुंची। 16 मई को हेमसिंह भिवानी पहुंचा तो उसने उससे घटना की जानकारी ली कि अज्ञात व्यक्ति हेमसिंह के कमरे का ताला तोडक़र अंदर रखी उसकी लोहे की संदूक से उक्त आभूषण व नकदी चोरी कर ले गया।

Advertisement
Show comments