मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ज्वेलर्स : डाॅ. राजश्री सिंह

निर्देश : आभूषण बेचने वालों से लें आईडी, रखें फोटो और वीडियो रिकॉर्ड हरि गार्डन में बृहस्पतिवार को ज्वेलर्स संघ द्वारा आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान हरियाणा स्वर्णकार संघ...
बहादुरगढ़ में पुलिस कमिश्नर का अभिनंदन करते स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

निर्देश : आभूषण बेचने वालों से लें आईडी, रखें फोटो और वीडियो रिकॉर्ड

हरि गार्डन में बृहस्पतिवार को ज्वेलर्स संघ द्वारा आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान हरियाणा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष पवन वर्मा और ज्वेलर्स एसोसिएशन एंड स्वर्णकार संघ बहादुरगढ़ के प्रधान सीटू वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

बैठक में शहर के ज्वेलर्स ने पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं रखीं। इस पर पुलिस कमिश्नर ने सुझाव देते हुए कहा कि आभूषण बेचने के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से उसकी पहचान (आईडी) अवश्य लें। साथ ही उसका फोटो और वीडियो रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखें, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि की स्थिति में जांच में आसानी हो सके।

Advertisement

डॉ. सिंह ने सभी ज्वेलर्स से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिनमें चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे और स्टोरेज क्षमता कम से कम 60 दिन की हो। उन्होंने कहा कि कैमरों में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ कैमरे दुकान के बाहर भी इस तरह लगाएं जाएं, जिससे बाजार में आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की स्पष्ट फुटेज मिल सके।

उन्होंने दुकानों में सायरन सिस्टम लगाने और पुलिस कंट्रोल रूम, नजदीकी थाना और चौकी प्रभारी के मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता ली जा सके। पुलिस की विभिन्न टीमें दिन-रात लगातार जिला भर में नजर रखे हुए हैं। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर, मयंक मिश्रा, अमित दहिया, मानक ब्यूरो की विभा रानी, दीपक वर्मा, महासचिव सनी वर्मा, मुनेश्वर, उपप्रधान जय भगवान, समुद्र और अनिल वर्मा, जयभगवान वर्मा, बजरंग सोनी समेत अनेक ज्वैलर्स मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments