लघु सचिवालय में जींस-टीशर्ट और मोबाइल फोन पर बैन, महिलाओं के ज्यादा आभूषण पहनने पर भी रोक
रोहतक में उपायुक्त ने जारी किए आदेश, आदेशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कारवाई
लघु सचिवालय में कर्मचारी अब ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट नहीं पहन पाएंगे और न ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही महिला कर्मचारियों को जरूरत से ज्यादा आभूषण पहनने से भी रोका गया है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अब केवल फार्मल ड्रेस में ही आएंगे। ग्रुप-डी कर्मचारी अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी पर उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि कई बार यह शिकायत मिली कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय दफ्तरों में आते हैं, लेकिन कर्मचारी मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और समय पर कार्य नहीं करते।
इसी कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बना रहे और नागरिकों को बिना किसी कठिनाई के सेवाएं मिलें। इस उद्देश्य से यह आदेश लागू किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
आमजन ने उपायुक्त के इस निर्णय का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे नियम केवल लघु सचिवालय में ही नहीं, बल्कि सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होने चाहिए। उपायुक्त के आदेशों के बाद से लघु सचिवालय के कर्मचारियों में हड़कंप है।