समाज को नयी ऊर्जा देगा जयंती समारोह : बड़ौली
रोहतक, 18 मई (निस/हप्र)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 30 मई को रोहतक के पहरावर में प्रस्तावित भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह से समाज को नई ऊर्जा मिलेगी। इस समारोह को सर्व समाज मिलकर ऐसी मिसाल बनाएगा, जिसकी सराहना प्रदेश ही नहीं देश में भी होगी। उन्होंने सर्व समाज की सहमति से सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को संयोजक बनाने की घोषणा भी की।
रविवार को डेरा श्री बाबा लक्ष्मणपुरी महाराज, गौकर्ण तीर्थ के हाल में सर्व समाज की ओर से पहरावर में भगवान परशुराम जयंती पर प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रदेशभर से विभिन्न समाज के आए प्रधानों ने भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के बारे में अपने विचार रखे।
अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हमें मिलकर जयंती समारोह को इतना भव्य व विशाल बनाना है, जो अपने आप में मिसाल बने। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जल्द ही जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा, जो अपने-अपने जिलों में निमंत्रण देने की रूपरेखा तैयार करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि यह आयोजन पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों को समर्पित होगा। समारोह के दौरान आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया जाएगा। बैठक में रोहतक मेयर राम अवतार वाल्मीकि, भाजपा नेता कैप्टन योगेश बैरागी, भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा, प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधु आशा शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
सर्व समाज को मिलकर जयंती समारोह को सफल बनाना है...
सहकारिता कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली हमेशा समाज का ध्यान रखते हैं। गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को हमारे पूर्वजों ने अपने खून, पसीने और मेहनत से सींचा है। आज इस संस्था की पहरावर जमीन पर हरियाणा सरकार भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 30 मई को करने जा रही है। हमें मिलकर और सर्व समाज को साथ लेकर इस समारोह को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि हर जिले में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रधानों की कमेटी बनाई जाएगी, जो अपने साथियों को जोड़ते हुए आमजन के भगवान परशुराम जयंती में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।