मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छुट्टी पर आए जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या

गांव खेड़ी दमकन में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के जवान कृष्ण (32) की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर उसी गांव के दो युवक—निशांत और अजय हैं, जो वारदात के बाद फरार हो गए। कृष्ण कुछ...
सीआरपीएफ के जवान कृष्ण का फाइल फोटो
Advertisement

गांव खेड़ी दमकन में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के जवान कृष्ण (32) की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर उसी गांव के दो युवक—निशांत और अजय हैं, जो वारदात के बाद फरार हो गए। कृष्ण कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ से करीब एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे और 25 जुलाई को उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। कृष्ण के पिता बलवान ने बताया कि बेटा हाल ही में गांव के साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लाया था। रास्ते में निशांत और अजय से मामूली कहासुनी हुई थी, जिसे लेकर वे रंजिश पाल बैठे। रविवार रात कृष्ण अपनी पत्नी और नवजात बेटे से अस्पताल में मिलकर घर लौटा। फिर दोस्तों के साथ जौली रोड की ओर टहलने गया। तभी निशांत और अजय ने उसे घेरकर छाती में गोली मार दी। शव को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, फिर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर कलां स्थित राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो सीआईए, एक एसीपी और एक थाना प्रभारी की अगुवाई में चार टीमें गठित की गई हैं।

खुशियां मातम में बदलीं

करीब 11 साल से सीआरपीएफ में तैनात कृष्ण की शादी 7 साल पहले प्रियंका से हुई थी। 6 साल का बड़ा बेटा कार्तिक है और छोटा बेटा हाल ही में पैदा हुआ। पत्नी व नवजात अभी अस्पताल में भर्ती हैं। जिस अस्पताल में बेटे का जन्म हुआ, उसी अस्पताल से सोमवार को कृष्ण का शव निकला। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद सामान्य है। बलवान खेती और मजदूरी करके बेटे को पढ़ा पाया। कृष्ण के सहारे घर की हालत सुधरने लगी थी, लेकिन वे अब तक पक्का मकान भी नहीं बना पाए थे। छोटा बेटा जसबीर खेती करता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments