ड्यूटी के दौरान करंट लगने से जवान की मौत
गांव अचीना निवासी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की दिल्ली में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। उनका पार्थिव शव उनके पैतृक गांव अचीना में लाया गया जहां राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। प्रवीण साल 2018 में भर्ती हुआ था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से 6 महीने की बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है। अचीना निवासी 32 वर्षीय प्रवीण 2018 में एसएसबी में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था।
वर्तमान में यह 63 एसएसबी बटालियन से एसएसबी हेडक्वार्टर आरके पुरम दिल्ली में टेंपरेरी अटैच था। जहां ड्यूटी के दौरान करंट लगा। उनका पार्थिव शव जब गांव में पहुंचा तो युवाओं ने बाइकों के जत्थे के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए शव यात्रा निकाली जवान प्रवीण को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान चौकी इंचार्ज पीएसआई हरेंद्र सहित सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनको अंतिम विदाई दी।