मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जाट धर्मार्थ सभा ने गजेंद्र फोगाट को किया सम्मानित

जींद, 2 जुलाई (हप्र) मुख्यमंत्री के ओएसडी और प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट को जाट समाज यूके प्राइड अवार्ड मिलने पर बुधवार को जींद में जाट धर्मार्थ सभा ने सम्मानित किया। जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में फोगाट को स्मृति...
Advertisement

जींद, 2 जुलाई (हप्र)

मुख्यमंत्री के ओएसडी और प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट को जाट समाज यूके प्राइड अवार्ड मिलने पर बुधवार को जींद में जाट धर्मार्थ सभा ने सम्मानित किया। जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में फोगाट को स्मृति चिन्ह, शॉल और बुके देकर अभिनंदन किया गया। फोगाट को यह सम्मान लंदन में आयोजित जाट मेले में उनके गीत “जाट मेले मैं आके देखो जी” के लेखन और गायन के लिए दिया गया। यह मेला हरियाणवी संस्कृति और परंपराओं को विदेशों में प्रमोट करने का माध्यम बनता है। फोगाट ने सभा का आभार जताते हुए बताया कि वह प्रवासी हरियाणवी युवाओं को समर्पित नया गीत ‘सक्सेस वाली लाइन’ जल्द ला रहे हैं, जिसका पोस्टर लंदन में जारी किया गया है। इस मौके पर यादवेंद्र खर्ब, किताब सिंह भनवाला, ईश्वर सिंह उझाना, संजय पंवार, चंद्रप्रकाश मलिक, संत अमरदास, नेहरू सिंह मलिक, बलवंत सिंह, दलबीर रेढू मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement