आईटीआई नरवाना में जापानी कंपनी ने लगाया जॉब फेयर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरवाना में जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी लिक्सिल विंडो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, मानेसर ने सिर्फ लड़कियों के लिए जॉब फेयर आयोजित किया। कंपनी ने 30 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई, जिसमें जिले के विभिन्न आईटीआई संस्थानों और आसपास के क्षेत्रों से बेटियों ने भाग लिया। कुल 51 प्रतिभागी लड़कियों में से 24 का चयन कंपनी रोल कर्मचारी के रूप में हुआ। इन्हें रकम 2,25,000 सालाना वेतन के साथ ग्रेच्युटी, ईपीएफ, एचआरए, मेडिकल, यूनिफॉर्म, इंश्योरेंस और 7 दिन का नि:शुल्क रहने व खाने की सुविधा दी जाएगी।
प्रधानाचार्य ओमपाल जैस्ट ने बताया कि जॉब फेयर क्षेत्र की बेटियों को अच्छे रोजगार के अवसर देने और उन्हें उद्योगों में सशक्त शुरुआत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंने इसे बेटियों के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम बताया। इस अवसर पर कंपनी के इंडिया प्लांट हेड इशी शान भी उपस्थित रहे।