मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता दरबार बना लोगों की सेवा का सशक्त माध्यम : विधायक कादियान

विधायक के दरबार में लोगों ने रखी 170 शिकायतें, कई मामलों में तत्काल कार्रवाई
गन्नौर में सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है और जनता दरबार इसका एक सशक्त माध्यम है। उनके कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में करीब 170 लोग बिजली, पानी, पेंशन, नालियों की सफाई और सरकारी योजनाओं के लाभ न मिलने जैसी समस्याएं लेकर पहुंचे। विधायक ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों में तत्काल समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

इसी बीच, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति, सोनीपत ने विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकार की ओर से बिना पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए स्वास्थ्य कर्मियों पर लागू की जा रही जियो फेंसिंग उपस्थिति प्रणाली का विरोध जताया। समिति ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे का समाधान नहीं निकला, तो 28 अगस्त को प्रदेश के सभी सिविल सर्जन कार्यालयों पर 24 घंटे की भूख हड़ताल की जाएगी। ज्ञापन देने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Advertisement

वहीं, पटवारियों ने भी विधायक को ज्ञापन सौंपकर 8 महीने से वेतन न मिलने और सेवा नियमों के पालन की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 7 जनवरी 2025 को पंचकूला में की गई घोषणाएं अभी तक लागू नहीं हुई हैं जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

इधर, मेवात कैडर के जेबीटी परीक्षा उम्मीदवारों ने भी परिणाम घोषित न होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में हुई परीक्षा के परिणाम अब तक नहीं आए हैं, जिससे वे तनाव में हैं। सभी अभ्यर्थी जल्द परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Show comments