मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीड़ बबरान धाम में धूमधाम से मना जन्माष्टमी महोत्सव, विशेष हजारा आरती रही आकर्षण

जन्माष्टमी पर श्याम बाबा के दरबार में माथा टेकने उमड़े श्रद्धालु महाभारतकालीन ऐतिहासिक स्थल बीड़ बबरान धाम में जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक...
हिसार के बीड़ बबरान धाम में अतिथियों को स मानित करते महंत महाराज विनोद शर्मा। -हप्र
Advertisement

जन्माष्टमी पर श्याम बाबा के दरबार में माथा टेकने उमड़े श्रद्धालु

महाभारतकालीन ऐतिहासिक स्थल बीड़ बबरान धाम में जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक सजावट से सजाया गया। श्याम बाबा के भव्य दरबार में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

महोत्सव के दौरान विशेष रूप से हजारा आरती का आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। रात 12 बजे महाआरती के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया और इसके पश्चात भक्तों में सात्विक प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में लुवास के कुलपति डॉ. विनोद वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

Advertisement

उनके साथ कटला रामलीला के निवर्तमान प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि संकीर्तन के माध्यम से रातभर भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर श्याम बाबा और श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया।

भजन गायकों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। धाम में सजी भव्य झांकियों श्री श्याम दरबार, भगवान शिव परिवार, वीर हनुमान, अखंड जोत, धूणा, घोड़े के पांव की शिला, मढ़ी और महाभारतकालीन पीपल वृक्ष ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। जय श्री श्याम, जय गोपाला और "जय बीड़ बबरान धाम के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया।

Advertisement