जयतीर्थ दहिया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांगा मिलने का समय
सोनीपत, 22 मई (हप्र) राई विधानसभा से दो बार विधायक रहे जयतीर्थ दहिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि राहुल से मिलकर गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार...
सोनीपत, 22 मई (हप्र)
राई विधानसभा से दो बार विधायक रहे जयतीर्थ दहिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि राहुल से मिलकर गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और उनके टिकट कटने के कारणों की जानकारी देंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को सचेत किया है कि विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की फजीहत के बावजूद यदि उनकी आंखें नहीं खुली तो प्रदेश में कांग्रेस का सफाया तय है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर सभी तथ्य उनके सामने रखेंगे जिसके आधार पर भविष्य के लिए कांग्रेस सबक ले सके और पिछली गलतियों से सीख सके। उन्होंने इसके लिए बाकायदा पत्र लिखकर राहुल गांधी से समय मांगा है। जयतीर्थ दहिया ने कहा कि कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता होने के बावजूद उनके साथ धोखा किया गया। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें अंधेरे में रखकर किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट थमा दी, जो सही मायनों में कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य तक नहीं था। पूर्व विधायक दहिया ने कहा कि यदि चुनाव के दौरान टिकट वितरण में गड़बड़ी नहीं होती तो कांग्रेस की जीत तय थी।

