घुमंतू जाति के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिले जयहिंद
नवीन बोले- मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्लॉट देंगे ओर परेशान नहीं होने देंगे
समाजसेवी व वरिष्ठ नेता नवीन जयहिंद रविवार को घुमंतू जाति के लोगों की समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले। इससे पहले पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जयहिंद को हाउस अरेस्ट किया था, लेकिन बाद में उन्हें सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने दिया गया। जयहिंद ने मुख्यमंत्री के समक्ष घुमंतू परिवारों की झोपड़ियां तोड़े जाने और विस्थापन की समस्या उठाई।
मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि गरीब परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनके लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जयहिंद ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये परिवार रोहतक में सौ साल से रह रहे हैं। इनके आधार कार्ड और वोटर कार्ड रोहतक के ही हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग कब्जा नहीं कर रहे, बल्कि सरकार से सिर्फ रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन 13 सितंबर को बुलडोजर लेकर आया था, लेकिन उनके हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई रोक दी गई। जयहिंद ने दोहराया कि सरकार को इन गरीब परिवारों को किसी योजना के तहत प्लॉट या घर उपलब्ध कराने चाहिए।