‘जय महासर धाम’: माता की महिमा और भक्तों की आस्था अब बड़े पर्दे पर
अटेली क्षेत्र का पावन महासर धाम अब श्रद्धा और आस्था की भावनाओं को रुपहले पर्दे पर जीवंत करने जा रहा है। श्री महासर माता प्रोडक्शन के सानिध्य में ‘जय महासर धाम’ नामक धार्मिक फिल्म की शूटिंग इन दिनों पूरे उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मंदिर परिसर और आस-पास के गांवों में हो रही है। यह फिल्म भक्तों के लिए केवल सिनेमा नहीं, बल्कि आस्था का अमृत और माता की महिमा का प्रसार मानी जा रही है।
निर्माता भामाशाह श्रीधर गुप्ता ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य माता की शक्ति और महिमा को लोगों तक पहुंचाना है। उनके अनुसार, यह फिल्म भक्तों के लिए आशीर्वाद जैसी होगी और उनकी आस्था को और प्रगाढ़ बनाएगी।
भक्ति और कला का संगम
फिल्म का निर्देशन धार्मिक फिल्मों के लिए प्रसिद्ध सन्नी अग्रवाल कर रहे हैं। इससे पहले वह ‘श्री जीण माता’ जैसी लोकप्रिय धार्मिक फिल्म बना चुके हैं। इस नई फिल्म में दीपिका चिकलिया (रामायण की सीता), अखलेंदेर मिश्रा और रेखा वशिष्ठ जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, हरियाणा से भी कई स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया गया है, जिनमें एमडी रॉकस्टार, अशोक वर्मा, पुष्कर सैनी, सपना लेथर और सुमन सेन शामिल हैं। फिल्म का पहला दृश्य अटेली क्षेत्र के गांव फतेहपुर की एक प्राचीन हवेली में फिल्माया गया। इसके बाद विभिन्न धार्मिक स्थलों पर शूटिंग जारी है। यह फिल्म जनवरी माह में नारनौल से रिलीज होकर पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शित की जाएगी।
हर नवरात्र पर लगता है मेला
महासर माता धाम का धार्मिक महत्व अत्यंत गहरा है। यहां साल में दो बार नवरात्रों पर विशाल मेले लगते हैं और देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार में भी श्रीधर गुप्ता का विशेष योगदान रहा है। भगवती भवन के मैनेजर रूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से फिल्म की शूटिंग यहां चल रही है। वहीं, निर्देशक सन्नी अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने फिल्म को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।