चरखी दादरी, 1 अप्रैल (हप्र) जयभगवान जाखड़।जिला प्रधान इनेलो सूबे सिंह अटेला ने बताया कि पार्टी व संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार नई नियुक्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में ठेकेदार जयभगवान जाखड़ को दादरी हलका प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जयभगवान ने अपने मनोयन पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया व कहा कि पूरी इमानदारी से अपने पद का पालन करेंगे। जाखड़ की नियुक्ति पर पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने हाईकमान का आभार जताया है।