भिवानी के जगत सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा नामांकन पत्र
गांव चांग निवासी जगत सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। वे पहले भी 3 बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए आवेदन कर चुके हैं। जगत सिंह 2012 में बिजली निगम से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने पहली बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन आवेदन पत्र रिजेक्ट होने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाए। हालांकि उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए जगत सिंह ने पहली बार ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। करीब 71 वर्षीय जगत सिंह ने 36 साल 2 माह तक बिजली निगम में नौकरी की। 2012 में वे अपर डिविजन क्लर्क के पद से रिटायर्ड हो गए। इसके बाद उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ने का मन बनाया। उन्होंने वर्ष 2012, 2017 व 2022 में लगातार तीन बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए, लेकिन आवेदन पत्र रिजेक्ट हो गए। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार चुनाव के लिए आवेदन करते रहे। जगत सिंह ने कहा कि उन्होंने बिजली निगम में रहते हुए कर्मचारियों को आने वाली परेशानियों को देखा है। चुनाव में उनका मुद्दा सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को नियमित भर्ती करके भरना है, ताकि कर्मचारियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कम किया जा सके और लोगों के काम समय से और बिना किसी परेशानी के हो पाएं।