दिवाली पर घर जा रहे आईटीबीपी जवान की टैक्सी में हार्ट अटैक से मौत
दिवाली की छुट्टी लेकर अपने गांव लौट रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान संजय यादव (43) की टैक्सी में सफर के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को रेवाड़ी जिले के गांव मामड़िया...
Advertisement
दिवाली की छुट्टी लेकर अपने गांव लौट रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान संजय यादव (43) की टैक्सी में सफर के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को रेवाड़ी जिले के गांव मामड़िया आसमपुर में गमगीन माहौल में सम्पन्न हुई। अंतिम संस्कार में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए।संजय यादव पिछले दो साल से आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी में पिथौरागढ़ में तैनात थे। दिवाली की छुट्टी लेकर वे टैक्सी से अपने गांव लौट रहे थे। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिन्याड़ी के पास उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सफर के दौरान उनके एक साथी भी टैक्सी में मौजूद थे।
उन्होंने परिजनों को दुखद समाचार दिया, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना पिथौरागढ़ आईटीबीपी कार्यालय को भी दी गई। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गांव पहुंचा। दिवंगत जवान अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार में प्रशासनिक अधिकारी खोल थाना प्रभारी गजराज और सरपंच अशोक यादव भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement