‘जन-जन तक स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश पहुंचाना हमारा कर्तव्य’
रोहतक, 8 अप्रैल (हप्र) बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कृष्ण सिंह बधवार और एडमिन ऑफिसर कर्नल मनबीर...
रोहतक, 8 अप्रैल (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कृष्ण सिंह बधवार और एडमिन ऑफिसर कर्नल मनबीर सिंह धनखड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने अपनी रचनात्मकता और संदेशों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और रोगों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रोशनी डाली।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने कहा कि प्रसव के समय महिलाओं में संक्रमण के जोखिम को कम करने हेतु आवश्यक सावधानियां अपनाई जानी चाहिए, जिससे मां और शिशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। हमारा कर्तव्य है कि हम स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाए। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में भारत ने उल्लेखनीय सुधार किया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी हाल ही में भारत की इस उपलब्धि की सराहना की है। एनसीसी के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल डूडी ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य पर जोर दिया। इस अवसर पर डीन इंजीनियरिंग डॉ. मुकेश सिंगला, डॉ. राहुल, डॉ. मनजीत मौजूद रहे।
रोहतक मेडिकल कॉलेज के कुलपति सम्मानित
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एचके अग्रवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल, सुशील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता ने इस मौके पर मेडिकल कॉलेज में हर संभव सहायता देने की बात कही।

