युवाओं के आइडिया विकसित करना आवश्यक : कुलपति
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम ने कहा है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो युवाओं के नए आइडियाज को प्रोत्साहित करना होगा। गुजविप्रौवि अपने विद्यार्थियों को उनके आइडियाज विकसित करने के लिए भरपूर सहायता प्रदान कर रहा है। ई-शिखर सम्मेलन-2025 विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए मंच देने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई गुजविप के पंडित दीन दयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से शुरू हुए तीन दिवसीय ई-शिखर सम्मेलन 2025 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। अध्यक्षता पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी ने की। सम्मेलन में देशभर से प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं।
कुलपति ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक मंच है, जो विचारों, रचनात्मकता और प्रदर्शन के उत्सव के द्वार खोलता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नए रचनात्मक एवं राष्ट्रहित के आइडियाज लेकर आएं। गुजवि उन आइडियाज को विकसित करने में मदद करेगा। इसके लिए पैसों और संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने सम्मेलन में प्रदर्शित आइडियाज प्रदर्शनी के हर मॉडल को ध्यान से देखा। विद्यार्थियों से इनके बारे में पूरी जानकारी ली तथा उन्हें इन आइडियाज को स्टार्ट अप में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रो. विशाल गुलाटी ने बताया कि सम्मेलन में हरियाणा के अतिरिक्त तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड व राजस्थान के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। पहले दिन प्रदर्शित आइडिया प्रदर्शनी में कृषि, स्टॉक मार्केट, मानसिक स्वास्थ्य, प्रिटिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, स्मार्ट हॉस्टल, स्वास्थ्य आदि के अतिरिक्त हस्तशिल्प कला से संबंधित आइडियाज भी प्रदर्शित किए गए। ई शिखर सम्मेलन में सोमवार को बिजनेस क्विज तथा केस कलैश प्रतियोगिताएं भी हुई। बिजनेस क्विज में आठ तथा केस कलैश प्रतियोगिता के लिए 30 टीमें शार्ट लिस्टेड की गई थी। इस आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आयोजन का संयोजन विवि के विद्यार्थियों की आई कनेक्ट टीम कर रही है।