गन कल्चर को नियंत्रित करना जरूरी
झज्जर, 29 मार्च (हप्र)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गन कल्चर और हिंसा के कल्चर पर नियंत्रण करना जरूरी बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को देखना चाहिए कि नौजवान पीढ़ी हिंसा के कल्चर की तरफ आकर्षित न हो। दीपेंद्र हुड्डा यहां झज्जर जिले के गांव सेहलगा में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा ईद की छुट्टी को आर एच करने को लेकर पूछे गए सवाल पर अपना जवाब देते हुए कहा कि धर्म और जाति की दृष्टि से त्योहारों को नहीं देखना चाहिए।
करण की देश में हर जाति और धर्म के लोग मिलकर रहते हैं और सेलिब्रेट करते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा ईद की छुट्टी को रद्द करने को दीपेंद्र हुड्डा ने सही नहीं बताया। यहां उन्होंने 1971 के युद्ध में शहीद हुए इसी गांव के बलबीर सिंह डागर की प्रतिमा का अनावरण किया।
उन्होंने प्रतिमा का अनावरण कराने के लिए गांव के ग्रामीण और शाहिद के परिवार को भी नमन करने के साथ-साथ आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र को सैनिकों की भूमि कहा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को चाहिए कि हमेशा अपने पूर्वजों को याद रखें और उनके दिखाए गए रास्ते पर चले। उनके साथ पूर्व मंत्री और झज्जर की विधायक गीता भुक्कल भी थीं।