गन्नौर की समस्याएं सुलझाना मेरा कर्तव्य : कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या को हल करवाना उनका फर्ज है। उन्होंने बताया कि वे प्रत्येक सोमवार जनता के बीच बैठते हैं ताकि लोगों को विभागों के चक्कर न काटने पड़ें। सोमवार को गन्नौर स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान बिजली-पानी की दिक्कतें, नालियों की सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन और पीपीपी से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को अधिकतर मामलों पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए और कई शिकायतों का निपटारा वहीं कर दिया गया। कादियान ने कहा कि विधानसभा में उन्होंने हलके की जल निकासी, शिक्षा संस्थानों के उन्नयन और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रस्ताव रखे हैं, जिन्हें मंजूरी दिलाकर जल्द काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत समसपुर गामड़ा में सरपंच गुरमेल धनखड़ की पहल पर स्वच्छता अभियान के लिए करीब पांच लाख रुपये की लागत से खरीदे गए ट्रैक्टर-डंपर का शुभारंभ भी किया।