जन्म से ही बेटियों को परिवार और समाज में बेटों जैसा सम्मान देना जरूरी: धर्मबीर सिंह
सांसद ने अंचल नर्सिंग होम में जन्म नवजात बेटियों को अनन्या शगुन योजना के तहत दिया सम्मान
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बेटियों को जन्म से ही परिवार और समाज में बराबर स्थान और सम्मान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह संदेश अंचल नर्सिंग होम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसमें नवजात बेटियों को अनन्या बेटी शगुन योजना के तहत सम्मानित किया गया।
शनिवार को सांसद धर्मबीर सिंह स्थानीय दिनोद गेट स्थित अंचल नर्सिंग होम पहुंचे और यहां जन्मीं सात नवजात बेटियों को अस्पताल की ओर से 1100-1100 रुपये, मिठाई, बेबी ड्रेस और तुलसी का पौधा शगुन के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर सांसद ने भी अपनी ओर से सातों बेटियों को 1100-1100 रुपये शगुन के रूप में प्रदान किए।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसी भी देश और समाज की प्रगति में महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की ऐतिहासिक धरती पानीपत से 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के परिणाम सार्थक रहे हैं और बेटियों में नए उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
सांसद ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे बेटियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जागरूक रहें। उन्होंने अंचल दंपत्ति की भी सराहना की, जिन्होंने इस योजना के माध्यम से बेटियों को जन्म से ही सम्मान देने का अनूठा प्रयास किया है। अंचल नर्सिंग होम द्वारा वर्ष 2015 से अनन्या शगुन योजना के तहत यहां जन्म लेने वाली बेटियों को सम्मानित किया जा रहा है।
अब तक लगभग 9500 बेटियों को समय-समय पर मंत्रीगण, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारी और प्रमुख समाजसेवी शगुन और आशीर्वाद देकर सम्मानित कर चुके हैं। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने भी इस नर्सिंग होम में आकर नवजात बेटियों को आशीर्वाद दिया है। इस अवसर पर नर्सिंग होम संचालक डॉ. विनोद अंचल और डॉ. अनीता अंचल ने कहा कि सांसद द्वारा बेटियों को अपने हाथों से शगुन देने से उनका मनोबल और उत्साह बढ़ा है। उन्होंने भरोसा जताया कि वे इस योजना को लगातार जारी रखेंगे।