देश की तरक्की के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना जरूरी : शुक्ला
भिवानी, 6 अप्रैल (हप्र)
सेवा भारती की ओर से हनुमान जोहड़ी धाम में संचालित उन्नत महिला सिलाई केंद्र में रविवार को रामनवमी पर महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 51 कन्याओं का पूजन किया गया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया।
सेवा भारती के अध्यक्ष मनोहर लाल एवं सिलाई सेंटर की अध्यापिका रचना शुक्ला ने बताया कि समाज के सहयोग से सेवा भारती द्वारा 6 महिला सिलाई केंद्र व 6 बाल संस्कार केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत युवतियों व महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। वहीं, कन्या पूजन के बाद बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए कन्या पूजन करते हैं, जिससे जीवन में भय, विघ्न और शत्रुओं का नाश होकर सुख-समृद्धि आती है। इस अवसर पर सेवा भारती भिवानी पूर्णकालिक प्रचारक हिमांशु, जिला सचिव नैन कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, नगर अध्यक्ष राजेंद्र, नगर सचिव अनुराग शर्मा, महिला सचिव डा. निधि शर्मा, विभाग संयोजक शिवकुमार व उनकी धर्मपत्नी सुनीता, अध्यापिका सुदेश, सुषमा भी मौजूद रहे।