मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वैश्विक विधायी सम्मेलन में सोनीपत का प्रतिनिधित्व करना गौरव का क्षण : निखिल मदान

वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए एक खास पहल के तहत 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से ज्यादा विधायकों का बोस्टन, अमेरिका में एनसीएसएल द्वारा विधायी सम्मेलन आयोजित किया गया। सोनीपत से भाजपा...
अमेरिका के बोस्टन शहर में विभिन्न दलों के विधायकों के साथ सोनीपत के विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए एक खास पहल के तहत 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से ज्यादा विधायकों का बोस्टन, अमेरिका में एनसीएसएल द्वारा विधायी सम्मेलन आयोजित किया गया। सोनीपत से भाजपा विधायक निखिल मदान ने इसमें हिस्सा लिया। निखिल मदान ने बताया कि एनसीएसएल एक गैर-राजनीतिक मंच है, जो भारतीय विधायकों की क्षमता बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय लोकतांत्रिक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

उन्होंने बताया कि यह समूह 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से ज्यादा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों का है, जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मंच पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी को दर्शाता है। यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देशों के बीच बातचीत, सहयोग और ज्ञान साझा करने की भावना को दिखाती है।

Advertisement

निखिल मदान ने कहा कि मेरे राज्य और विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करना गर्व की बात है। यह अवसर न केवल अंतर्राष्ट्रीय अनुभव का है, बल्कि वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपराओं से सीखने और उन्हें जनता की सेवा में लाने का मौका है। उन्होंने कहा कि यह समूह दुनिया भर के 6 हजार से ज्यादा विधायकों के साथ बातचीत करेगा और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी, वोटर कॉन्फिडेंस और पॉलिसी इनोवेशन जैसे आधुनिक विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा।

Advertisement