मुद्दा विहीन कांग्रेस किरण चौधरी का दुष्प्रचार कर सेंक रही राजनीतिक रोटियां : जयसिंह
भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी द्वारा चमार बस्ती शब्द के इस्तेमाल पर उठे विवाद के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने किरण चौधरी का बचाव किया है। उन्होंने कांग्रेस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किरण चौधरी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के खिलाफ निराधार आरोप लगाकर कांग्रेसी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस का वजूद अब खत्म हो चुका है तथा उसके पास मुद्दे नहीं बचे। ऐसे में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी द्वारा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से बौखलाए कांग्रेसी अब निराधार आरोप लगाकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को बदनाम करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए दिए गए निर्देशों में चमार शब्द का इस्तेमाल करना किसी भी तरह से असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने कहा कि चमार शब्द संवैधानिक है और इसका प्रयोग आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए, क्योंकि चमार नाम से बहुत सी संस्थाएं भी बनी हुई है। उनका कहना है कि यह पूरा विवाद कांग्रेस द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने का एक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि किरण चौधरी ने हमेशा सभी वर्गों के लोगों की समस्याओं को सुना है और उनके समाधान के लिए तत्पर रही हैं। जो कि कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा।