सिवाहा गांव की बेटी इशिता को नीट में 15945 वां रैंक
जींद, 15 जून (हप्र) शनिवार को घोषित नीट परीक्षा में निवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी जींद के सिवाहा गांव की बेटी इशिता ने आल इंडिया में 15945 वां रैंक हासिल कर अपना और जींद का...
Advertisement
जींद, 15 जून (हप्र)
शनिवार को घोषित नीट परीक्षा में निवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी जींद के सिवाहा गांव की बेटी इशिता ने आल इंडिया में 15945 वां रैंक हासिल कर अपना और जींद का नाम रोशन किया है।
Advertisement
रिटायर्ड बीईओ किताब सिंह भनवाला ने बताया कि उनकी भतीजे नरेश भनवाला की बेटी इशिता ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपने लिए सीट सुरक्षित कर ली है। इशिता के पिता नरेश भनवाला दिल्ली सरकार में पीजीटी और माता ज्योति टीजीटी अध्यापक हैं। इशिता ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर डीपीएस रोहणी (दिल्ली) में टाॅप किया है। इशिता की इस सफलता पर परिवार व गांव में खुशी है।
Advertisement
×