मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डांस प्रतियोगिता में इशिका गोस्वामी रही ओवरऑल चैंपियन

जींद, 30 जून (हप्र) रविवार रात जींद की अग्रवाल धर्मशाला में सृष्टि फाउंडेशन द्वारा नटराज उत्सव का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि उत्सव में बच्चों, गुरुओं, युवतियों व महिलाओं ने नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां...
Advertisement

जींद, 30 जून (हप्र)

रविवार रात जींद की अग्रवाल धर्मशाला में सृष्टि फाउंडेशन द्वारा नटराज उत्सव का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि उत्सव में बच्चों, गुरुओं, युवतियों व महिलाओं ने नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इसमें इशिका गोस्वामी ओवरआॅल चैंपियन बनी। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पहली बार नटराज भगवान की कला का प्रसार करने वाले डांस गुरुओं को भी स्टेज पर सम्मानित किया गया।

Advertisement

बॉलीवुड, पंजाबी, हरियाणवी गीतों की धूम

प्रतिभागियों ने बाॅलीवुड, पंजाबी व हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गईं। डांस का अधिकतम समय ढाई मिनट रहा। सृष्टि फाउंडेशन की महिला प्रमुख डाॅ. सीमा रघुवंशी ने बताया कि इस डांस कार्यक्रम में सृष्टि संस्था के किसी भी सदस्य व बच्चों ने भाग नहीं लिया। बेहतरीन डांस करने वाले प्रतिभागियों को सृष्टि स्टार इनाम दिया गया।

ये रहे परिणाम

डांस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख केपी सिंह, सृष्टि फाउंडेशन के संयोजक डा. विवेक सिंगला ने बताया कि जूनियर वर्ग में मीहिका जैन, भूमि, लावण्या, रुतबी कुंडू व अरिहा जैन श्रेष्ठ रहे। मिडल ग्रुप में इशिका गोस्वामी, प्राची, परी, सोही गर्ग, गुंजन तथा सीनियर ग्रुप में कोमल, तमन्ना तथ ममता श्रेष्ठ रहे। इशिका गोस्वामी सृष्टि नटराज डांस कंपीटिशन की ओवरआॅल स्टार चुनी गईं। जज की भूमिका अबोहर से डांसर व कोरियोग्राफर वेद प्रकाश अल्लाह ने निभाई। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रधान प्रमोद बंसल, सचिव संजय सिंगला, कैशियर पियूष बंसल, अनिल सिंघल, अनिल, सुरेंद्र गर्ग, सुनील, राजेश गर्ग व आशीष भारद्वाज, निशा सिंगला, अंजू सिंगला, मंजू, मनीषा बंसल, डाॅ. मंजू सिंगला समेत सृष्टि परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement