ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मनोहरपुर गांव की बेटी इशिका बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

जींद, 1 जून (हप्र) जींद के मनोहरपुर गांव के निवासी कृष्ण रेढू की बेटी इशिका रेढू भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट बनी हैं। इससे परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। कंडेला खाप के प्रधान...
जींद के मनोहरपुर गांव की इशिका लेफ्टिनेंट बनने के बाद माता-पिता के साथ। -हप्र
Advertisement

जींद, 1 जून (हप्र)

जींद के मनोहरपुर गांव के निवासी कृष्ण रेढू की बेटी इशिका रेढू भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट बनी हैं। इससे परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला और प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने इशिका को खाप की बेटी और खाप की शान बताते हुए इशिका और उनके परिवार को बधाई दी है।

Advertisement

इशिका का परिवार फिलहाल जींद के सेक्टर 8 में रहता है। उसके पिता कृष्ण रेढू बताते हैं कि इशिका का सपना नर्सिंग में सेना में अधिकारी बन देश की सेवा करने का था। इसके लिए इशिका ने खूब मेहनत की।

नर्सिंग में बीएससी के बाद इशिका ने सेना में अधिकारी बनने के लिए तैयारी की और अब वह मिलिट्री नर्सिंग में लेफ्टिनेंट बन गई है। बेटी ने परिवार का नाम बेटों से भी बढ़कर किया है। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। आज उसकी बेटी ने साबित कर दिया कि बेटी किसी भी तरह बेटों से कम नहीं हैं।

Advertisement