सिंचाई विभाग के कच्चे कर्मियों ने दिया धरना
झज्जर (हप्र)
झज्जर के सिंचाई विभाग के कच्चे कर्मचारियों ने शुक्रवार को कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन सिंचाई विभाग के कार्यालय में धरना दिया और नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना था कि वह लंबे समय से सिंचाई विभाग में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। उनकी संख्या करीब 3 दर्जन है। विभाग में उनसे काम तो हर रोज लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा। इन कर्मचारियों का कहना था कि पिछले 22 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन के लिए वह विभाग के उच्चाधिकारियों से भी मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी मांग को अभी तक अनसुना किया जा रहा है। यही वजह है कि तंग आकर उन्हें संघर्ष का बिगुल फूंकना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने ये भी कहा कि यदि उनकी मांग को इसी प्रकार से अनसुना किया जाता रहा और समय पर वेतन नहीं दिया गया तो मजबूर होकर उन्हें बड़ा आंदोलन करना होगा। उन्होंने मांग पूरी न होने और समय पर वेतन न दिए जाने को लेकर सीएम आवास के घेराव करने की भी चेतावनी दी।