जींद मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पुराने भवन का इन दिनों मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इसमें भारी अनियमितता बरतने और विभागीय अधिकारी की आपसी मिलीभगत से बड़ा गड़बड़झाला होने के आरोप लग रहे हैं। शनिवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन की जींद जिला इकाई ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया और मामले की जांच की मांग को लेकर उपायुक्त व स्वास्थ्य मंत्री के नाम डिप्टी सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन के जिला प्रधान जोगिंदर ईगराह, सचिव संदीप जाजवान, उपाध्यक्ष कपूर सिंह व कश्मीर सिंह आदि नेताओं ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा भवन की मरम्मत को लेकर केवल सतही लीपा-पोती की जा रही है, जबकि जर्जर हो चुकी इस इमारत में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी सतही मरम्मत कराना गंभीर हादसों को न्योता देना है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मरम्मत कार्य में बड़ा घोटाला हो रहा है। इसमें ठेकेदार, लोक निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सत्तासीन जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। यूनियन ने मांग की कि इस इमारत का तकनीकी सर्वे कराकर या तो इसकी पूरी तरह सुरक्षित तरीके से रिपेयर किया जाए या फिर नया भवन बनाया जाए। मामले को लेकर सीटू उपाध्यक्ष एवं सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रमेश चंद्र ने भवन निर्माण कामगार यूनियन की मांगों का समर्थन किया।