ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद के बुढ़ा खेड़ा गांव में फिरनी के निर्माण में गड़बड़ी, शिकायत की होगी जांच

जींद, 6 मई (हप्र) जींद के बुढ़ाखेड़ा गांव में फिरनी को पक्का करने में पैसों के मोटे गबन की शिकायत डीसी मोहम्मद इमरान रजा को मिली है। डीसी ने इस पर जांच के आदेश दिए हैं। जींद में पंचायती राज...
Advertisement

जींद, 6 मई (हप्र)

जींद के बुढ़ाखेड़ा गांव में फिरनी को पक्का करने में पैसों के मोटे गबन की शिकायत डीसी मोहम्मद इमरान रजा को मिली है। डीसी ने इस पर जांच के आदेश दिए हैं। जींद में पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पोषण ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। जींद जिले के सफीदों उपमंडल के बुढ़ाखेड़ा गांव में लगभग 63 लाख रुपए की लागत से पक्की फिरनी का निर्माण हो रहा है। इसे भाजपा के पूर्व जिला प्रधान राजू मोर ने मंजूरी दिलवाई थी। जब गांव की फिरनी का निर्माण होने लगा, तो इसमें गड़बड़ी की शिकायत सरकार और प्रशासन तक पहुंचने लगी। जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा को ऐसी एक शिकायत गांव के राजेश बूरा आदि की तरफ से मिली, तो उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के आदेश पर जींद में पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पोषण ने बुढ़ाखेड़ा गांव में फिरनी के निर्माण में पैसों के कथित गबन की शिकायतों की जांच के लिए 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी में नरवाना के पंचायती राज विभाग के एसडीओ भूपेंद्र कुमार, जींद में पंचायती राज विभाग के एसडीओ राघवेंद्र राय, सफीदों में पंचायती राज विभाग के जेई सुनील कुमार और जींद में पंचायती राज विभाग के जेई विजेंद्र शर्मा को शामिल किया गया है।

Advertisement

जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि बुढाखेड़ा गांव में फिरनी के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच करवाई जा रही है। पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा जांच के लिए गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।

Advertisement