Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीवर लाइन बिछाने में गड़बड़ी, मेयर राजीव जैन ने अधिकारियों को लगायी फटकार

सोनीपत, 11 जून (हप्र) मेयर राजीव जैन ने खन्ना कॉलोनी में डाली जा रही सीवर लाइन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मौके पर पंहुचकर ठेकेदार को सीवर लाइन उखाड़कर दोबारा डालने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर पहुंचे निगम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत की खन्ना कॉलोनी में बिछायी जा रही सीवर लाइन का निरीक्षण करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 11 जून (हप्र)

मेयर राजीव जैन ने खन्ना कॉलोनी में डाली जा रही सीवर लाइन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मौके पर पंहुचकर ठेकेदार को सीवर लाइन उखाड़कर दोबारा डालने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इससे तो सीवर व्यवस्था सुधरने की बजाय और बिगड़ जाएगी।

Advertisement

मेयर को कॉलोनीवासियों ने शिकायत की थी कि ठेकेदार सीवर लाइन डालते समय पाइप के नीचे रोड़ी डालकर बेस नहीं बना रहा और लाइन का लेवल भी ठीक नहीं है। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों से पूछा तो वे इधर-उधर की बात करने लगे और कहा कि रोड़ी डाल रखी है। परंतु जब मेयर ने लाइन उखाड़कर दिखाने को कहा तो उन्होंने स्वीकार किया कि नीचे रोड़ी का बेस नहीं डाला गया है। बता दें कि हेम नगर व खन्ना कॉलोनी में सीवरों की खऱाब हो चुकी लाइन को बदलने के लिए 85 लाख रुपये की लागत से काम चल रहा है।

मेयर जैन ने निगम के कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, म्युनिसिपल इंजीनियर सुरेश लोहान, कनिष्ठ अभियंता परविंद्र कुमार, पार्षद सुरेंद्र मदान को मौके पर बुलाया और निर्माण कार्य में की जा रही गड़बड़ी दिखाई। मेयर ने अधिकारियों के साथ हेम नगर में डाली जा चुकी लाइन की भी जांच की और पाया कि सीवर के मेन होल भी नहीं बनाये जा रहे बल्कि पुराने मेन होलों के केवल ढक्कन ही बदले जा रहे हैं या मरम्मत की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

Advertisement
×