सीवर लाइन बिछाने में गड़बड़ी, मेयर राजीव जैन ने अधिकारियों को लगायी फटकार
सोनीपत, 11 जून (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने खन्ना कॉलोनी में डाली जा रही सीवर लाइन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मौके पर पंहुचकर ठेकेदार को सीवर लाइन उखाड़कर दोबारा डालने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इससे तो सीवर व्यवस्था सुधरने की बजाय और बिगड़ जाएगी।
मेयर को कॉलोनीवासियों ने शिकायत की थी कि ठेकेदार सीवर लाइन डालते समय पाइप के नीचे रोड़ी डालकर बेस नहीं बना रहा और लाइन का लेवल भी ठीक नहीं है। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों से पूछा तो वे इधर-उधर की बात करने लगे और कहा कि रोड़ी डाल रखी है। परंतु जब मेयर ने लाइन उखाड़कर दिखाने को कहा तो उन्होंने स्वीकार किया कि नीचे रोड़ी का बेस नहीं डाला गया है। बता दें कि हेम नगर व खन्ना कॉलोनी में सीवरों की खऱाब हो चुकी लाइन को बदलने के लिए 85 लाख रुपये की लागत से काम चल रहा है।
मेयर जैन ने निगम के कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, म्युनिसिपल इंजीनियर सुरेश लोहान, कनिष्ठ अभियंता परविंद्र कुमार, पार्षद सुरेंद्र मदान को मौके पर बुलाया और निर्माण कार्य में की जा रही गड़बड़ी दिखाई। मेयर ने अधिकारियों के साथ हेम नगर में डाली जा चुकी लाइन की भी जांच की और पाया कि सीवर के मेन होल भी नहीं बनाये जा रहे बल्कि पुराने मेन होलों के केवल ढक्कन ही बदले जा रहे हैं या मरम्मत की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।