ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लाइव मैच दिखाने के लिए रोहतक में आईपीएल फैन पार्क तैयार

रोहतक, 21 मार्च (हप्र) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट मैच को रोमांचकारी बनाने के लिए रोहतक में आईपीएल फैन पार्क तैयार किया है। शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के लिए रोहतक के छाेटूराम पॉलिटेक्निक मैदान...
Advertisement

रोहतक, 21 मार्च (हप्र)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट मैच को रोमांचकारी बनाने के लिए रोहतक में आईपीएल फैन पार्क तैयार किया है। शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के लिए रोहतक के छाेटूराम पॉलिटेक्निक मैदान में दो दिन के लिए तैयार आईपीएल फैन पार्क में 32 गुणा 16 वर्ग फुट की एक बड़ी स्क्रीन लगेगी, जिस पर लाइव मैच दिखाया जाएगा। मजेदार बात यह है कि मैच के बीच में इस फैन पार्क के दर्शकों की झलक भी देखने को मिलेगी। बीसीसीआई की फैन पार्क सूची में हरियाणा को पहली बार शामिल किया गया है। इस फैन पार्क की एंट्री फ्री रखी गई है। इसके आयोजक गुलशन शर्मा ने बताया कि क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाने के लिए बीसीसीआई की ओर से देशभर में 45 फैन पार्क बनाए जाएंगे जिनमें से हरियाणा के रोहतक को भी शामिल किया गया है। दरअसल, आईपीएल में इस बार हरियाणा के 12 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में खेलते नजर आएंगे जिसके चलते रोहतक में फैन पार्क तैयार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement