टेंडरों के वर्क आॅर्डर के आधार पर हो जांच : पूर्व पार्षद
नगर परिषद के अफसरों द्वारा विकास कार्यों में किए गए बड़े पैमाने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन कर रहे पूर्व पार्षद सुशील सैनी और समाजसेवी गुरलाल सेखों ने सोमवार को उपायुक्त से मुलाकात की। सुशील सैनी और सेखों ने उपायुक्त को दिए पत्र में कहा कि जिला नगर आयुक्त भ्रष्टाचार की मंशा से जांच को दबाकर बैठे हैं। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि स्टेट विजिलेंस की ज्वाइंट टीम द्वारा जो नगर परिषद के पोर्टल पर टेंडरों के रिकार्ड ड्राइंग अपलोड करके वर्क आॅर्डर दिया, उसके आधार पर ही जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच न हुई तो मजबूरन उन्हें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। गौरतलब है कि पूर्व पार्षद सुशील सैनी व समाजसेवी गुरलाल सेखों ने शिवपुरी के गेट पर अन्य शहरवासियों के साथ नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ 15 दिन तक धरना दिया था।