ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महिला कर्मचारी से यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू

जींद, 24 मई (हप्र) जींद के पूर्व जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ एक महिला कर्मचारी की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न संबंधी आरोपों की विभागीय कमेटी ने जांच शुरू की है। इस संबंध में कार्यालय के तमाम कर्मचारियों के...
Advertisement

जींद, 24 मई (हप्र)

जींद के पूर्व जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ एक महिला कर्मचारी की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न संबंधी आरोपों की विभागीय कमेटी ने जांच शुरू की है। इस संबंध में कार्यालय के तमाम कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस बीच संबंधित अधिकारी का तबादला पंचकूला स्थित मुख्यालय में कर दिया गया है। गुरुग्राम की जिला उद्यान अधिकारी कांता यादव की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। कार्यालय बंद होने के समय लगभग 5 बजे तक कर्मचारियों के बयान लिए गए। इस दौरान एक-एक कर्मचारी को बुलाकर पूछा गया कि महिला कर्मचारी के लगाए आरोपों में कितनी सच्चाई है। जांच अधिकारी ने कहा कि कमेटी अपनी जांच पूरी कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेगी। सूत्रों के अनुसार कई कर्मचारियों ने महिला कर्मचारी के आरोपों को अपने बयानों में सही बताया है।

Advertisement

Advertisement