ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नेक कमाई का कुछ हिस्सा दान कर्म में लगाओ, ब्याज सहित चोगुना होकर मिलेगा : मनक मुनि

भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र) जैन मुनि मनक कुमार महाराज ने बुधवार को जैन मुनि आश्रम में अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा दान कर्म में लगाए, जिससे...
भिवानी के जैन मुनि आश्रम में श्रद्धालुओं को प्रवचन देते मनक मुनि महाराज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)

जैन मुनि मनक कुमार महाराज ने बुधवार को जैन मुनि आश्रम में अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा दान कर्म में लगाए, जिससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी और ब्याज सहित चोगुना होकर आपको लाभ मिलेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्थिर पानी जैसे जमा होकर कुछ समय बाद गंदा हो जाता हैं, ठीक वैसे ही गलत तरीके से कमाया हुआ धन या ज्यादा पैसा घर परिवार में व्यसन लेकर आता है। कार्यक्रम का प्रांरभ महिला मंडल व कन्या मंडल के मंगल गीतों से हुआ। संयोजकीय वक्तव्य में डॉ. उषा जैन ने कहा कि जैन परम्परा में अक्षय तृतीया का दिन भगवान् ऋषभदेव से जुडा हुआ है।

उन्होंने समाज को असि-मसि-कृषि तथा समस्त कलाओं का ज्ञान दिया तथा बाद में कठोर तपस्या-साधना द्वारा तीर्थंकर बनकर धर्म का मार्ग बताया। आज के दिन एक वर्ष की तपस्या का पारणा अपने पौत्र श्रेयांस के हाथों इशु रस (गन्ने का जूस) पीकर से संपन्न हुआ था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news