मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीबीएलयू में मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की संरक्षक कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी एवं सह संरक्षक कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा थी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेश मलिक तथा कार्यक्रम सचिव डॉ सोनल...
भिवानी के सीबीएलयू में मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि व अन्य।-हप्र
Advertisement

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की संरक्षक कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी एवं सह संरक्षक कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा थी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुरेश मलिक तथा कार्यक्रम सचिव डॉ सोनल शेखावत थी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध टीवी एंकर एवं यूथ आइकन सोनल दहिया ने शिरकत की। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सही दिशा देकर ही हम 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से किसी भी तरह का नशा नहीं करने, मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने और प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास एवं व्यायाम कर पौष्टिक एवं संतुलित आहार लेने का आह्वान किया। प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि युवा अपने समय का सदुपयोग कर समय का प्रबंधन करें।

Advertisement
Advertisement
Show comments