अंतर्राज्यीय तस्करी : 24 पेटी देसी शराब व बोलेरो कैंपर समेत दो काबू
डबवाली, 22 जून (निस)
साथ लगते पंजाब के लंबी क्षेत्र से डबवाली में शराब की तस्करी बेखौफ जारी है। जिसके पीछे पंजाब के कई चर्चित शराब तस्करों/ठेकेदारों के नाम चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक अंतर्राज्यीय शराब तस्करी धंधे को गुर्गों के माध्यम से संचालित किया जाता है। अब एंटी नारकोटिक्स सेल ने पंजाब से तस्कर करके हरियाणा में लाई जा देसी शराब व वोड़का की 24 पेटी व बोलेरो कैंपर सहित 2 शराब व्यक्तियों को काबू किया है। बरामद शराब की कीमत हजारों रुपये में बताई जा रही है।
आरोपियों की पहचान राजेश कुमार निवासी गंगानगर व राज पुत्र वासी जैनम गंज थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मौजूदा समय में किलियांवाली में रहते हैं। एएनसी स्टाफ के प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पंजाब सीमा के निकट रामबाग पुल पर नाकेबंदी की गयी थी। वहां पंजाब क्षेत्र से आई एक बोलेरो कैंपर गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गयी तो 19 पेटी शराब ठेका मार्का खासा पंजाब, 3 पेटी मार्का पंजाब हीर व 2 पेटी वोड़का ग्रीन मिली। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार दोनों युवकों से शराब का लाइसेंस व परमिट मांगा गया, वह कोई परमिट पेश नहीं कर सके। शराब व बोलेरो कैंपर को कब्जा पुलिस में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में धारा 61/4/20 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि गत हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब क्षेत्र में मंडी किलियांवाली के एक ठेके से हरियाणा में शराब तस्करी पर मामला दर्ज हुआ था।