ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बीमा कंपनी पर 150 करोड़ घोटाले का आरोप, भाकियू का धरना शुरू

भारतीय किसान यूनियन ने फसल बीमा कंपनी पर 150 करोड़ रुपए का घोटाला कर किसानों का हक खाने के अलावा 5 सुत्रीय मांगों को लेकर कस्बा बाढड़ा में बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। इस दौरान भाकियू युवा...
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में बृहस्पतिवार को एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देते किसानों को संबोधित करते भाकियू नेता रवि आजाद। -हप्र
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन ने फसल बीमा कंपनी पर 150 करोड़ रुपए का घोटाला कर किसानों का हक खाने के अलावा 5 सुत्रीय मांगों को लेकर कस्बा बाढड़ा में बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। इस दौरान भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद की अगुवाई में निर्णय लिया कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 जुलाई को मुख्यमंत्री के दादरी जिला में आगमन पर विरोध किया जाएगा।

बता दें कि भाकियू ने जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में बाढड़ा एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। धरने पर पहुंचे भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने सरकार की शह पर बीमा कंपनियों द्वारा किसानों की करोड़ों रुपए की राशि हजम करके घोटाला किया है। जिसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है और उन्हें फसलें बर्बाद होने व प्रीमियम राशि अदा करने के बावजूद बीमा क्लेम राशि नहीं मिली है। बाढड़ा विधायक पर भी किसानों ने मदद नहीं करने का आरोप लगाया। धरने पर दादरी आगमन पर सीएम का विरोध करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

Advertisement