ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बिजली, पानी और सड़क की समस्या दूर करने के निर्देश

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
भिवानी में मंगलवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनती मंत्री श्रुति चौधरी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 13 मई (हप्र)

प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र और भिवानी में विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी उनकी है। यहां की जनता ने उनको जो आशीर्वाद दिया है, इसके लिए वे जीवन भर एहसानमंद रहेंगी। तोशाम में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मंत्री श्रुति चौधरी मंगलवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। गांव धारवाणबास व इंदीवाली में ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन किया तथा खारियाबास में फिरनी के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, पेयजल, गली निर्माण आदि समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

Advertisement

ग्रामीणों की पेयजल संबंधित समस्याएं सुनते हुए श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में स्वच्छ एवं पेयजल घर-घर पहुंचना सुनिश्चित करें। जहां भी बूस्टिंग स्टेशन, पाइपलाइन, बिजली फीडर या टैंक निर्माण की आवश्यकता हो वे तुरंत प्रभाव से करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा बीबीएमबी में हरियाणा के हिस्से का पानी रोकना सरासर गलत है, हरियाणा अपने हक का पानी लेकर रहेगा। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मुहैया करवाया जाएगा।

‘मजबूत हाथों में भारत का नेतृत्व’

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि देश का नेतृत्व सबसे मजबूत हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को पहलगाम की आतंकवाद की घटना का मुंहतोड़ और करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार मजबूत फैसला ले रहा है। वहीं, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने गांव गोलागढ़ का दौरा कर स्वर्गीय हरिसिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Advertisement